राष्ट्रीय शिक्षक संचेतना के 22वें स्थापना दिवस पर राष्ट्रीय आभासी संगोष्ठी आयोजित होगी

उज्जैन। राष्ट्रीय शिक्षक संचेतना के 22वें स्थापना दिवस 23 अप्रैल 2023 को आभासी राष्ट्रीय संगोष्ठी में भारत की संत परम्परा और विश्व को योगदान के परिप्रेक्ष्य में रविवार सायं 5 बजे होगी। यह जानकारी प्रवक्ता डॉ. कृष्णा जोशी ने बताया कि शिक्षक संचेतना की स्थापना भगवान परशुराम जयंती पर हुई जो अक्षय तृतीया से 2002 में उज्जैन से प्रारम्भ होकर पूरे देश मे विभिन्न समारोह के माध्यम से प्रतिष्ठित हुई है।

आभासी संगोष्ठी के मुख्य अतिथि राष्ट्रीय संरक्षक डॉ. शैलेन्द्र कुमार शर्मा, विशिष्ट अतिथि डॉ. अशोक कुमार भार्गव आईएएस भोपाल, अध्यक्षता सुवर्णा जाधव राष्ट्रीय मुख्य कार्यकारिणी अध्यक्ष पुणे, मुख्य वक्ता ब्रजकिशोर शर्मा राष्ट्रीय अध्यक्ष उज्जैन, विशिष्ट वक्ता डॉ. शहाबुद्दीन शेख राष्ट्रीय मुख्य संयोजक, एवं शैली भागवत राष्ट्रीय संयुक्त सचिव, डॉ. दीपिका सुतोदिया राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष गुवाहाटी एवं डॉ. सुनीता मण्डल राष्ट्रीय उपाध्यक्ष कोलकाता तथा विशेष अतिथि डॉ. अरूणा सराफ संयोजक इन्दौर, डॉ. कृष्णा जोशी प्रवक्ता एवं संगीता केसवानी राष्ट्रीय उप महासचिव इन्दौर रहेंगे।

संगोष्ठी में प्रस्तावना राष्ट्रीय महासचिव डॉ. प्रभु चौधरी, स्वागताध्यक्ष डॉ. बालासाहेब तोरस्कर राष्ट्रीय प्रवक्ता एवं संगोष्ठी की संचालक श्वेता मिश्र पुणे राष्ट्रीय सचिव तथा धन्यवाद ज्ञापन डॉ. शहेनाज शेख राष्ट्रीय उप महासचिव नांदेड व्यक्त करेगी। संगोष्ठी में उपस्थित होने की अपील समस्त पदाधिकारियों से डॉ. शिवा लोहारिया, पुष्पा गरोठिया, ज्योति ठाकुर, हंसा गुनेर, प्रतिमा सिंह, प्रगति बैरागी आदि ने की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

13 + fourteen =