खड़गपुर। (एबीटीए) व एबीपीटीए के आह्वान पर को उत्तरकन्या अभियान का आयोजन किया गया , जिसमें कुल 11 सूत्री मांग जिनमें डीए बकाया का भुगतान, सभी रिक्तियों की पारदर्शी भर्ती, राष्ट्रीय शिक्षा नीति को रद्द करना शामिल है, इस शांतिपूर्ण आंदोलन पर पुलिस अत्याचार और वाटर कैनन फायरिंग की निंदा करते हुए बुधवार, 19 अप्रैल को पूरे पश्चिम मेदिनीपुर जिले में विरोध मार्च निकाला गया।
इसी कार्यक्रम के तहत मेदिनीपुर शहर में बुधवार दोपहर विरोध मार्च व विरोध सभा का आयोजन किया गया। इस दिन, धिक्कर जुलूस बर्जटाउन में एबीपीटीए कार्यालय से शुरू हुआ और खुदीराम मोड़, विद्यासागर मोड़, गांधी मोड़, पंचूर चौक होते हुए गोलकुआच तक गया। वहां से पंचूर चौक लौटकर नेताजी की प्रतिमा के नीचे विरोध सभा आयोजित की गई।
कार्यक्रम का नेतृत्व एबीटीए के पूर्व जिला सचिव पाली तरण घोष, महकमा अध्यक्ष श्यामल घोष, एबीपीटीए-जिला सचिव संदीप घोष, शिक्षक नेतृत्व सोनाली सिन्हा, किरण प्रमाणिक, अमित दे, पल्लब सरकार व अन्य शिक्षक नेतृत्व ने किया। इस दिन के मार्च में सैकड़ों शिक्षक और छात्र शामिल हुए। घाटाल और खड़गपुर अनुमंडल में इसी मुद्दे को लेकर धिक्कर मार्च निकाले गए।