शुभेंदु ने ममता सरकार पर लगाया सैकड़ों करोड़ के वित्तीय कोष के हेरफेर का आरोप

कोलकाता। वरिष्ठ भाजपा विधायक और नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी ने ममता बनर्जी की सरकार पर सैकड़ों करोड़ रुपये के वित्तीय हेरफेर का आरोप लगाया है। शुक्रवार को उन्होंने एक निर्देशिका की कॉपी ट्विटर पर साझा की है जिसमें महिलाओं को मिलने वाली लक्ष्मी भंडार योजना का भुगतान जल्द करने का निर्देश दिया गया है। इसमें एक लाख से अधिक महिलाओं के लक्ष्मी भंडार का बकाया होने को लेकर चिंता जाहिर की गई है।

इसी को लेकर शुभेंदु अधिकारी ने ट्विटर पर लिखा है कि ममता बनर्जी की सरकार दिवालिया होने के कगार पर है लेकिन चुनाव से पहले रुपये लुटाना बंद नहीं हो रहा। डब्ल्यूबी बेवरेज कॉरपोरेशन का 4000 करोड़ रुपये और डब्ल्यूबी मिनरल डेवलपमेंट एंड ट्रेडिंग कारपोरेशन लिमिटेड का 2300  करोड़ रुपये भी बकाया है।

हकीकत यह है कि ममता बनर्जी की सरकार दस्तावेजों के पीछे छिपी है और लोगों को गुमराह करती है। इसमें नौकरशाह और अधिकारियों का एक दल आज्ञाकारी की तरह ऐसे अनैतिक तरीके खोजता है जिससे धन की बंदरबांट की जा सके। आखिरकार इसका खामियाजा आम लोगों को भुगतना पड़ रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

thirteen − twelve =