सिलीगुड़ी। सिलीगुड़ी महानगर पुलिस के न्यू जलपाईगुड़ी थाने की पुलिस ने एक व्यवसायी को ठगने के आरोप में दिलीप बंसल नामक एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। 26 जनवरी को दिलीप बंसल ने सिलीगुड़ी शहर से सटे फूलबाड़ी के व्यवसायी प्रदीप डागा से अपना परिचय सिलीगुड़ी के नयाबाजार इलाके के स्थापित व्यवसायी के रूप में कराया। प्रदीप डागा का भरोसा जीतकर दिलीप बाबू ने उससे करीब 11 लाख रुपए कीमत की 30 बोरी इलायची ले ली।
दिलीप बंसल ने कहा कि तीन दिन के अंदर इलायची के दाम प्रदीप बाबू को दे देंगे लेकिन काफी समय बाद भी पैसा नहीं देने पर प्रदीप बाबू को अपने साथ ठगी होने का एहसास होता है। इसके बाद उन्होंने सिलीगुड़ी मेट्रोपॉलिटन पुलिस के न्यू जलपाईगुड़ी थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई।
इस बीच मामले की जानकारी होने पर दिलीप बंसल अंडरग्राउंड हो गया। न्यू जलपाईगुड़ी थाने की पुलिस ने घटना की जांच के बाद उसे सिलीगुड़ी के प्रणामी मंदिर रोड इलाके स्थित उसके घर से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी को शनिवार को जलपाईगुड़ी कोर्ट में पेश किया गया है।