वाशिंगटन। अडल्ट फ़िल्म स्टार स्टॉर्मी डेनियल्स को एक अदालत ने पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के ख़िलाफ साल 2018 में किया मानहानि केस न ठहर पाने के बाद अब 1 लाख 22 हज़ार डॉलर (करीब एक करोड़ रुपये) का भुगतान करने का आदेश दिया है। ये राशि ट्रंप की लीगल फ़ीस के तौर पर दी जाएगी। स्टॉर्मी डेनियल्स ने दावा किया था कि एक शख़्स ने उन्हें धमकी दी थी कि अगर वो ट्रंप का पीछा नहीं छोड़ेंगी तो उन्हें और उनके बच्चे को ख़तरा है।
हालांकि, ट्रंप ने इसे झूठी कहानी बताया था। इसके बाद स्टॉर्मी डेनियल्स ने ट्रंप पर मानहानि का केस किया था। डेनियल्स ने बाद में ये दलील दी थी कि उनके वकील माइकल एवेनाती ने उनकी मर्ज़ी के बिना केस फ़ाइल किया था। एवेनाती फ़िलहाल अपने मुवक्किलों से चोरी के आरोप में संघीय जेल में बंद हैं ।
लॉस एंजिलिस की अदालत ने डेनियल्स के ख़िलाफ़ फ़ैसला सुनाया । इससे कुछ ही देर पहले ट्रंप की न्यूयॉर्क कोर्ट में पेशी हुई थी। मार्च 2022 में डेनियल्स को इसी दीवानी मामले में ट्रंप को लीगल फ़ीस के तौर पर 3 लाख डॉलर की राशि का भुगतान करने का आदेश दिया गया था।