हावड़ा, (पश्चिम बंगाल)। पश्चिम बंगाल के हावड़ा जिले के काजीपाड़ा इलाके में राम नवमी पर शोभायात्रा निकाले जाने के दौरान दो समूहों के बीच हुई झड़प के बाद रविवार को स्थिति शांतिपूर्ण और कंट्रोल में है। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि क्षेत्र में अभी तक निषेधाज्ञा लागू है। काजीपाड़ा में बड़ी संख्या में पुलिस कर्मियों की तैनाती के बीच सुबह से वाहनों की आवाजाही शुरू हो गई और दुकानें और बाजार भी खुले। अधिकारी ने बताया कि झड़पों की जांच अपने हाथों में लेने के बाद सीआईडी की टीम ने सैंपल जमा किए हैं।
स्थानीय लोगों और झड़प के दौरान ड्यूटी पर तैनात पुलिस कर्मियों से बातचीत की। काजीपाड़ा में और शिवपुर थाना क्षेत्र में दंड प्रक्रिया संहिता (सीआरपीसी) की धारा-144 के तहत निषेधाज्ञा अब भी लागू है और इंटरनेट सेवा निलंबित है। पुलिस ने बताया कि त्वरित कार्रवाई बल (आरएएफ) कर्मियों ने इलाके में शांति बनाए रखने के लिए गश्त की। राज्य अपराध जांच विभाग (सीआईडी) के अधिकारी बृहस्पतिवार को हुई तोड़फोड़ की जांच कर रहे हैं।
उन्होंने कहा कि इलाके में और उसके आसपास इंटरनेट सेवाओं पर निलंबन हटाने का फैसला स्थिति का आकलन करने के बाद लिया जाएगा। भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के अधिकारी ने कहा कि हालात सामान्य है। पिछले 24 घंटे में कानून और व्यवस्था में खलल डालने वाली कोई घटना नहीं हुई। हालांकि, हम निषेधाज्ञा आदेश जारी रखेंगे और इंटरनेट सेवाओं पर निलंबन हटाने का फैसला बाद में लिया जाएगा। कुछ वक्त तक पुलिस बल तैनात रहेगा। हम कोई कोताही नहीं बरतेंगे।