कोलकाता। महानगर में एक बार फिर करोड़ों का मादक पदार्थ और नगदी की बरामदगी हुई है। राज्य पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) की टीम ने साल्टलेक के सुकांत नगर नाउडांगा इलाके में एक फ्लैट में छापेमारी की जहां से मोहम्मद मोमिन खान और उसकी पत्नी मेहताब को हिरासत में लिया गया।
उनकी निशानदेही पर तलाशी अभियान चलाकर पांचवीं मंजिल पर मौजूद फ्लैट के कमरे से पांच लाख नगदी और करीब पांच करोड़ रुपये के मादक पदार्थ बरामद किए गए हैं। पता चला है कि पति-पत्नी मादक पदार्थों की तस्करी में सक्रिय थे। इनसे पूछताछ कर इनके अन्य साथियों के बारे में पता लगाया जा रहा है।