कटनी, म.प्र.। कटनी रेलवे कॉलोनी लाल ग्राउंड में कुशवाहा परिवार के द्वारा आयोजित श्रीमद्भागवत महापुराण के षष्टम् दिवस में सभी भक्तों के बीच ठाकुर जी का विवाह उत्सव बहुत ही धूमधाम के साथ मनाया गया। सभी श्रद्धालुओं नें अद्भुत उत्साह के साथ ठाकुर जी के विवाह उत्सव की दिव्य झांकी का दर्शन कर आनंदित हुए।
सरकारी नियम का पालन करते हुए पूज्य महाराज श्री पंडित मनोज कृष्ण शास्त्री जी की भागवत गाथा की ललक को लेकर भारी संख्या में पधारें श्रद्धालु भक्त। कथा में पूज्य महाराज जी ने बताया कि मथुरा रुपी शरीर से जब आप द्वारका पूरी बसा लो तब भगवान जीव का वरण करते है यानी विवाह करते ह्रदय में द्वारका बसा लो तो भगवान जल्दी कृपा करेंगे।
कथा में आकर सभी ने भागवत जी का पूजन किया एवं भारी संख्या में श्रद्धालु भक्तो ने पूज्य महाराज श्री का आशीर्वाद प्राप्त किया। उल्लेखनीय है कि संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा सप्ताह ज्ञान यज्ञ पंडित मनोज कृष्ण शास्त्री जी महाराज के सानिध्य में लाल ग्राउंड रेलवे कॉलोनी, कटनी में 26 फरवरी 2023 से 5 मार्च 2023 तक चलेगी।