कोलकाता। एक बार फिर कोलकाता हवाई अड्डे पर स्पाइसजेट के विमान की इमरजेंसी लैंडिंग हुई है। एयरपोर्ट सूत्रों ने सोमवार शाम बताया है कि रविवार आधी रात स्पाइसजेट की एक विमान कोलकाता से बैंकॉक के लिए उड़ान भरी थी लेकिन हवा में उड़ने के 28 मिनट के अंदर इंजन में खराबी आ गई थी। इसकी वजह से बीच आकाश फ्लाइट में अंदर केबिन में यात्रियों को झटका लगने लगा था। इसमें 178 यात्री सवार थे।
पायलट ने बिना देरी किए एटीसी से संपर्क साधा और कोलकाता हवाई अड्डे पर वापस लैंडिंग की अनुमति मांगी। उन्हें अनुमति दी गई जिसके बाद इमरजेंसी लैंडिंग हुई है। सारे यात्री सुरक्षित हैं। दूसरी विमान के जरिए उन्हें सोमवार सुबह बैंकॉक के लिए रवाना किया गया है। इसके पहले भी स्पाइसजेट की फ्लाइट में ऐसी समस्याएं हो चुकी हैं।