सिलीगुड़ी। हम पंचायत चुनाव ना लड़ें इसलिए हमपर हमला किया जा रहा है। निशिथ प्रमाणिक के काफिले पर बम बारी व गोलीबारी के संदर्भ में भाजपा के केंद्रीय उपाध्यक्ष दिलीप घोष ने कहा कि दरअसल तृणमूल खाली मैदान में गोल करने की कोशिश कर रही है। असल में वे हमें डराने की कोशिश कर रहे हैं ताकि हम पंचायत चुनाव ना लड़े। हम पर पहले भी ऐसे हमले हो चुके हैं। पूरे देश ने देखा कि पश्चिम बंगाल जैसे राज्य में कानून नाम की कोई चीज नहीं है।
राज्य में मंत्रियों तक को कोई सुरक्षा नहीं है। हाल ही में शिक्षक भर्ती घोटाले में कालीघाट के काकू नामक व्यक्ति का नाम सामने आया है, सिलीगुड़ी में चाय पे चर्चा के दौरान दिलीप घोष ने इसे लेकर तृणमूल कांग्रेस पर जमकर कटाक्ष किया। उन्होंने कहा कि काकू-भाइपो (चाचा भतीजा) सब अंदर जायेंगे, अब जेल के अंदर ही होगी गणेश, कार्तिक की पूजा, बस देखते जाइये।
रविवार की सुबह सिलीगुड़ी के सूर्यनगर मैदान में चाय पे चर्चा कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे दिलीप घोष। उन्होंने कहा कि गांव गांव में दलाल फैले हुए हैं और पैसा अलग-अलग स्रोतों से आया है। लेकिन सीबीआई भी कच्चा काम नहीं करती। समय लगेगा लेकिन काम पक्का ही बनेगा।