तारकेश कुमार ओझा, खड़गपुर। पश्चिम मेदिनीपुर जिला अंतर्गत केशपुर प्रखंड के बजुयाड़ा अल अमीन फाउंडेशन की पहल पर दिन भर विभिन्न सामाजिक कार्यक्रम आयोजित हुए। कार्यक्रम की शुरुआत सुबह पांच किलोमीटर की दौड़ से हुई। प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विजेताओं को विभिन्न पुरस्कारों से प्रोत्साहित किया गया । संस्था द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर में 5 महिलाओं सहित 53 रक्तदाताओं ने रक्तदान किया। नयाग्राम ब्लड बैंक ने रक्त संग्रह किया। साथ ही इस दिन इस फाउंडेशन ने क्षेत्र के सैकड़ों लोगों को डेंगू से बचाव के लिए मच्छरदानी बांटी।
इस दिन बजुयाड़ा अल अमीन फाउंडेशन मानव कल्याण संगठन के संयुक्त प्रयास से बजुआड़ा प्राथमिक विद्यालय में स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन कर सैनिटरी नैपकिन का वितरण किया गया। इस शिविर में 170 लोगों की आंखों की जांच की गई। इस दिन तीन सौ से अधिक लोगों को नि:शुल्क दवा का वितरण किया गया। दो सौ से अधिक सामान्य व हृदय रोगियों का उपचार किया गया। बोडो माँ मल्टी स्पेशलिटी अस्पताल के जनरल फिजिशियन डॉ. कुंतल दास, हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. भास्कर रॉय सहित अन्य चिकित्सक इस अवसर पर उपस्थित थे।
इस दिन कब्र खोदने में शामिल होने वाले सामाजिक मित्रों को फाउंडेशन द्वारा सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में प्रख्यात समाजसेवी चितरंजन घोड़ाई, समाप्ति रॉय, शेख हसनुज्जमां, मुगबासन प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक दीपक रॉय, फाउंडेशन के अध्यक्ष शेख समीरुल हक, मानव कल्याण संगठन के सचिव शेख नसीम अहमद ह्यूमन वेलफेयर आर्गेनाईजेशन के चेयरमैन अध्यक्ष अजीज उस्मानी आदि उपस्थित थे। पूरे कार्यक्रम का संचालन शिक्षक जहांगीर चौधरी ने सुचारू रूप से किया।