जलपाईगुड़ी। 12 जुलाई की कमेटी के आह्वान पर डीए की मांग को लेकर जलपाईगुड़ी जिलाधिकारी कार्यालय घेराव सहित विरोध आन्दोलन में सरकारी कर्मचारियों व पुलिस के बीच धक्का धक्की हो गयी। जिला कार्यालय के गेट के सामने सरकारी कर्मचारियों के पूर्व घोषित कार्यक्रम को देखते हुए भारी संख्या में पुलिस बल व रैफ तैनात किया गया था। 12 जुलाई की कमेटी के आह्वान पर एक विशाल विरोध रैली शहर की परिक्र्मा करने के बाद जैसे ही जलपाईगुड़ी जिला मजिस्ट्रेट के कार्यालय पहुंचे वहां पहले से तैनात पुलिस बल ने प्रदर्शनकारियों को रोक दिया।
कर्मचारी जिलाधिकारी कार्यालय के अंदर दाखिल होने की कोशिश करने लगे तो पुलिस बल ने उन्हें पीछे की ओर धकेलना शुरू किया। इस स्थिति में काफी देर तक धक्कमधक्की चलता रहा। जिसमें कई प्रदर्शनकारी काफी अस्वस्थ भी हो गये।
मुख्यमंत्री के कार्यक्रम से पहले पुलिस कमिश्नर ने लिया कंचनजंघा स्टेडियम का जायजा
सिलीगुड़ी। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी एक आधिकारिक समारोह में शामिल होने सिलीगुड़ी आ रही हैं। उससे पहले सिलीगुड़ी के पुलिस कमिश्नर ने कंचनजंघा स्टेडियम का दौरा कर तमाम तैयारियों का जायजा लिया। प्रशासनिक सूत्रों के अनुसार राज्य की प्रशासनिक प्रधान ममता बनर्जी सिलीगुड़ी कंचनजंघा स्टेडियम में सरकारी कार्यक्रम में शिरकत करेंगी। इसके लिए स्टेडियम में पहले से ही मुख्य मंच बनाया जा रहा है। साथ ही सिलीगुड़ी के पुलिस आयुक्त अखिलेश कुमार चरतर्वेती सहित प्रशासनिक अधिकारियों ने सुरक्षा व्यवस्था देखने कंचनजंघा स्टेडियम पहुंचे।