गजल मंच का ऑनलाइन 70वाँ तरही मुशायरा सम्पन्न

बरेली। गजल मंच का ऑनलाइन 70वाँ तरही मुशायरा बरेली के मशहूर वरिष्ठ शायर प्रतिष्ठित गजलकार विनय सागर जायसवाल की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ। मुशायरे का संचालन अलका मित्तल (मेरठ) एवं डॉ. कामिनी व्यास रावल (उदयपुर) ने किया। मुख्य अतिथि रहीं सुनीता लुल्ला (हैदराबाद) सभी के सहयोग से मुशायरा बहुत ही कामयाब रहा। सभी उपस्थित जनों ने ख़ूब बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया व एक दूसरे की हौसला अफजाई करते रहे।अंत तक समाँ बंधा रहा। मनोरंजन भी भरपूर हुआ।

कालीचरण निगोते, रूपेन्द्र कुमार गौर, डॉ. अखिलेश गुप्ता, अजय जायसवाल अनहद, जागृति रानी मिश्रा, सुमित्रा कामडिया, डॉ. विमलेश कुमार “हमदम”आदि बराबर हौसला बढ़ाते रहे। निगराँ के रूप में हीरालाल (मुंबई) सवीना वर्मा सवी (अम्बाला) संदेश जैन संदेश (बाँसवाड़ा) सक्रिय बने रहे। फन्सूर जाफ़री (बरेली) अमिता गुप्ता (ग्वालियर) संतोष रजा (ग़ाज़ीपुर) ममता जबलपुरी (जबलपुर) जागृति मिश्रा रानी (रायपुर) नित्यानंद वाजपेयी “उपमन्यु”, गोविन्द भारद्वाज (अजमेर) कृष्ण कुमार दूबे, राम शिरोमणि उपाध्याय पथिक (जौनपुर) डॉ. विमलेश कुमार “हमदम” (बाराबंकी)

अनुराग मिश्र “ग़ैर” (लखनऊ) नफ़ीस परवेज़ (भोपाल) महेश पंचाल “माही” (बाँसवाड़ा) श्लेष चंद्राकर (महासमुंद) पुष्पेंद्र अस्थाना पुष्प (वाराणसी) द्वारिका प्रसाद लहरे “मौज”(कबीरधाम) ओम शंकर मिश्रा (पंतनगर) अवजीत “अवि” (बदायूँ) अलका मित्तल (मेरठ) सरफ़राज हुसैन फ़राज़ (मुरादाबाद) शम्भू लाल जालान “निराला” (कोलकाता) डॉ. भागिया ख़ामोश (अहमदाबाद) डॉ. कामिनी व्यास रावल (उदयपुर) सुनीता लुल्ला (हैदराबाद) विनय सागर जायसवाल (बरेली) ने उम्दा ख़ूबसूरत ग़ज़लों से सबकी वाह वाही बटोरी। अंत में कार्यक्रम अध्यक्ष विनय सागर जायसवाल के अध्यक्षीय वक्तव्य से कार्यक्रम का समापन हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

17 − 12 =