कोलकाता। पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता के बालीगंज इलाके में दो दिन पहले गजराज ग्रुप के ठिकाने पर छापेमारी कर 1.40 करोड़ रुपये नगदी बरामद किए गए थे। उस सिलसिले में पूछताछ के लिए ममता बनर्जी के करीबी कारोबारी को दिल्ली बुलाया गया है। ईडी सूत्रों ने शनिवार को बताया है कि ग्रेवाल को 15 फरवरी को दिल्ली के सीजीओ कंपलेक्स स्थित ईडी दफ्तर में पूछताछ के लिए हाजिर होने को कहा गया है।
दरअसल ग्रेवाल का कोलकाता और आसपास के क्षेत्रों में ढाबे का कारोबार है। गजराज ग्रुप के साथ भी वह जुड़े रहे हैं और ममता कैबिनेट के एक मंत्री की मदद से सस्ती कीमत पर इन्हें जमीन और अन्य संपत्तियां मिली हैं। दावा है कि कोयला तस्करी से हासिल हुए रुपये को इसी तरह से संपत्ति में निवेश कर ब्लैक से वाइट किया गया है।
मनजीत सत्तारूढ़ पार्टी तृणमूल कांग्रेस के दक्षिण कोलकाता के हिंदी सेल के अध्यक्ष हैं। ममता बनर्जी के साथ उनकी कई तस्वीरें हैं। दावा है कि ममता के भतीजे अभिषेक बनर्जी के साथ भी उनका बेहद करीबी संबंध रहा है। इसी सिलसिले में उनसे पूछताछ होनी है।