किसी बच्चे से ना छूटे उसका बचपन और स्कूल…!
तारकेश कुमार ओझा, खड़गपुर। पश्चिम मेदिनीपुर जिला अंतर्गत मेदिनीपुर सदर प्रखंड प्रशासन की पहल एवं पंाचखुरी 6/2 ग्राम पंचायत के प्रबंधन के तहत बाल संरक्षण पर संगोष्ठी आयोजित की गयी। बुधवार की दोपहर ग्राम पंचायत के सभाकक्ष में आयोजित इस बैठक में मुख्य वक्ता के रूप में पश्चिम मेदिनीपुर जिला बाल संरक्षण विभाग के अधिकारी जयंत सिन्हा उपस्थित थे।
बैठक में सदर पंचायत समिति के वन एवं भूमि अधिकारी गनी इस्माइल मल्लिक, ग्राम पंचायत के प्रधान सचिव अब्दुल सादेक, पंचायत के कार्यकारी सहायक सहेली दासगुप्ता, तीन प्रधान शिक्षक चंद्रशेखर पांडा, साधन दे, अभिजीत दे, शिक्षक सुदीप कुमार खांडा व अन्य ने भी अपने विचार व्यक्त किए।
परिचर्चा में पंचायत सदस्य, एएनएम, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, आशा कार्यकर्ता व छात्राएं भी शामिल हुईं। जयंत सिन्हा ने बाल संरक्षण के विभिन्न पहलुओं पर विस्तार से चर्चा की। वक्ताओं ने बाल विवाह रोकने, ड्राप आउट रोकने, बाल स्वास्थ्य समेत विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की। बैठक का संचालन ग्राम पंचायत प्रधान सचिव अब्दुल सादेक ने किया।