तारकेश कुमार ओझा, खड़गपुर। मेदिनीपुर कॉलेज एलुमनाई एसोसिएशन का 36वां रीयूनियन फेस्टिवल उत्साह के साथ आयोजित हुआ। सुबह मुख्य कार्यक्रम शुरू होने से पूर्व ध्वजारोहण व स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया। अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की। कॉलेज के पूर्व छात्रों ने मिलकर उद्घाटन गीत प्रस्तुत किया। स्वागत भाषण के साथ महासचिव कुणाल बनर्जी ने प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। कॉलेज के प्राचार्य एवं पूर्व अध्यक्ष प्रोफेसर गोपाल चंद्र बेरा, कार्यकारी अध्यक्ष प्रोफेसर हरिप्रसाद सरकार, कोषाध्यक्ष प्रोफेसर गौतम घोष सहित बड़ी संख्या में गणमान्य व्यक्ति समारोह में उपस्थित थे।
कृति आईएसएम धनबाद के पूर्व निदेशक प्रोफेसर शक्तिपद बनर्जी, भटनागर पुरस्कार विजेता कृति वैज्ञानिक प्रोफेसर स्वपन कुमार पति, सेवानिवृत्त वाइस एयर मार्शल कमल कुमार बनर्जी, प्रख्यात लेखक और पत्रकार तमाल बनर्जी, भारतीय फुटबॉल टीम के पूर्व कप्तान प्रदीप चौधरी, डीएफओ सोमनाथ सरकार, खड़गपुर आईआईटी के प्राध्यापक प्रोफेसर निखिल कुमार सिन्हा, डब्ल्यूबीसीएस के पूर्व अधिकारी मनोज कुमार भट्टाचार्य विभिन्न क्षेत्रों के सिद्धहस्त दिग्गज कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित थे।
दिन भर सस्वर पाठ, संगीत, नृत्य, नाटक के माध्यम से रोचक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गये। पूर्व छात्रों द्वारा आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं के पुरस्कार दिए गए। पूर्व छात्रों की ओर से चार लाख रुपये का चेक कॉलेज प्रशासन को सौंपा गया।कार्यक्रम में करीब पांच सौ प्रतिनिधि मौजूद थे।