मालदा। सड़क पर रहने वाले 4 लावारिस कुत्तों को कुछ बदमाशों ने गर्म पिच पर फैंक कर जलाने का प्रयास किया है। यह नृशंस घटना मालदा वैष्णवनगर थाना क्षेत्र की है। तीन दिनों के बाद इन कुत्तों को लोगों को रेस्क्यू कर एक पशु स्वयंसेवी संगठन को सौंप दिया। जहां उनका इलाज किया जा रहा है।
इघर बेजुबान पशु पर इस तरह की प्रताड़ना के बाद पशु प्रेमियों ने इंगलिशबाजार शहर में विरोध प्रदर्शन किया। लेकिन घटना का विरोध कर रहे युवक युवतियों पर हमला कर दिया गया। घटना को लेकर इलाके में तनाव का माहौल है। पशु प्रेमी संगठन ने इंग्लिशबाजार थाने में मामले की शिकायत दर्ज करायी है।
फूलबाड़ी बैराज में वन विभाग द्वारा पक्षियों की गिनती शुरू
सिलीगुड़ी। सिलीगुड़ी के फूलबाड़ी बैराज में वन विभाग द्वारा पक्षियों की गिनती की गई। वन विभाग ने शनिवार सुबह से पर्यावरण संगठनों के सहयोग से यह सारांश तैयार किया है। ज्ञात हो कि इस बैराज में प्रतिवर्ष विभिन्न स्थानों से अनेक प्रवासी पक्षी आते हैं। यह उनकी वर्तमान संख्या की गणना करने के लिए योग किया जा रहा है। पर्यावरण संस्थान के सदस्यों ने बताया कि यह कार्य पक्षियों के संरक्षण के लिए है।