सीआरपीएफ जवानों ने मनाया गणतंत्र दिवस समारोह

कोलकाता। पश्चिम बंगाल सेक्टर, केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल ने 74वां गणतंत्र दिवस 3 सिगनल बटालियन, केरिपु बल, सेक्टर –पांच, साल्टलेक, कोलकाता में हषोल्लास के साथ मनाया गया। इस पावन अवसर पर वितुल कुमार, भापुसे, अपर पुलिस महानिदेशक, मध्य अंचल, सीआरपीएफ ने मुख्य अतिथि के रूप में सलामी ली एवं राष्ट्रीय ध्वज फहराया। इस दौरान बिद्युत सेनगुप्ता, पुलिस महानिरीक्षक, पश्चिम बंगाल सेक्टर, तथा सीआरपीएफ के अन्य वरिष्ठ अधिकारी और जवान भी उपस्थित थे।

वितुल कुमार, भापुसे, अपर पुलिस महानिदेशक, मध्य अंचल, सीआरपीएफ ने सभी अधिकारियों, जवानों और उनके परिवार के सदस्यों को 74वां गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दी। उन्होंने इस दिन के महत्व और राष्ट्र के प्रति हमारे कर्तव्यों और जिम्मेदारियाँ के बारे में जानकारी दी। उन्होंने हमारे जवानों और शहीदों के वीरता को भी याद किया तथा सीआरपीएफ में पदक प्राप्त करने वालों के नाम पढ़े, जिन्हें परिचालन और प्रशासनिक क्षेत्र में सराहनीय कार्य के लिए पदक से सम्मानित किया गया और सीआरपीएफ के नाम को गौरवान्वित किया।

इस वर्ष सीआरपीएफ के बहादुर अधिकारियों और जवानों को गणतंत्र दिवस के उपलक्ष में सबसे अधिक वीरता पदक (03-शौर्य चक्र और 48 पुलिस पदक वीरता के लिए कुल-51) से सम्मानित किया गया है। जो की सशस्त्र पुलिस बलों और अन्य सुरक्षा बलों में सबसे अधिक है। वर्ष 2021-2022 के दौरान परिचालन और प्रशासनिक मैदान में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए 115 बटालियन तथा ग्रुप केंद्र सिलीगुड़ी को ट्रॉफी प्रदान किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

one × 4 =