कोलकाता: विद्या एवं कला की अधिष्ठात्री देवी सरस्वती की पूजा महानगर कोलकाता के वार्ड संख्या 36 के हिंदी संघ द्वारा गुरुवार को भक्ति भाव से की गई। इस अवसर पर वार्ड के युवाओं द्वारा मूर्ति स्थापित कर पूजा पाठ की गई। इसमें वार्ड के युवाओं तथा विद्यार्थियों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। हिन्दी संघ के अध्यक्ष पंकज गुप्ता के नेतृत्व में सुंदर और अद्भुत पंडाल का निर्माण किया गया।
इस अवसर पर हिन्दी संघ के अध्यक्ष पंकज गुप्ता ने ख़ुशी ज़ाहिर की और भविष्य में इससे बेहतर आयोजन करने का संकल्प लिया। वहीं इस अवसर पर बहुत सारे विद्यार्थियों को उनके बेहतर भविष्य के लिये उन्होंने उत्साहित किया। यहां पुजारी द्वारा विधि विधान से मां वीणापाणि की पूजा कराई गई।
इस दौरान ‘या देवी सर्वभूतेषु विद्या रूपेण संस्थिता’ तथा ‘या कुंदेंदु तुषार हारधवला’ के सामूहिक पाठ से वातावरण भक्तिमय हो उठा। वहीं वार्ड नंबर 36 के पार्षद सचिन सिंह की उपस्थिति में हर्षोल्लास के साथ गणतंत्र दिवस मनाया गया। इस मौके पर समाजसेवी संजय प्रसाद, पंकज गुप्ता और संदीप सिंह समय अन्य लोग उपस्थित थे।