जयंती पर “नेताजी व मेदिनीपुर” पुस्तक का हुआ लोकार्पण

तारकेश कुमार ओझा, खड़गपुर : नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर सोमवार को जंगलमहल के मेदिनीपुर में नेताजी विषयक पुस्तक का लोकार्पण हुआ। “नेताजी और मेदिनीपुर’ शीर्षक इस बहु प्रतीक्षित पुस्तक का आधिकारिक विमोचन प्रख्यात लोक संस्कृति शोधकर्ता डॉ. मधुप डे ने किया। लेखक अमित कुमार साहू ने विभिन्न लेखकों की रचनाओं से समृद्ध इस पुस्तक का सम्पादन किया है। इस पुस्तक की प्रस्तावना डॉ प्रसून कुमार पड़िया ने लिखी है।

जलदवरन दास ने “स्वदेश भावना और रवींद्र-सुभाष सम्बन्ध ” पर लिखा, जबकि “मेदिनीपुर जिला भ्रमण पर सुभाष चन्द्र” विषय पर डॉ..अमलकांति पाण्डेय ने तथ्यपरक लेख लिखा है। ” चंद्रकोना रोड” पर सुभाष चंद्र बोस के बारे में बिमल चंद्र रॉय ने तो “सुभाषचंद्र तमलुके ” के बारे में प्रोफेसर हरिपद माइती ने लिखा है।

मन्मथ नाथ दास ने ” सुभाष चंद्र की कांथी यात्रा” विषय लिखा है। “झाड़ग्राम में सुभाष चंद्र” विषय को
डॉ मधुप डे द्वारा लिखा गया है। अमित कुमार साहू ने “आदर्श देशभक्त नेताजी सुभाष और मेदिनीपुर” पर लिखा “नेताजी और अंतर्राष्ट्रीय विचार” पर लिखा
प्राध्यापक डॉ. सुशांत डे ने। पुस्तक में नेताजी के पारिवारिक इतिहास और जिले भ्रमण के कुछ दुर्लभ चित्र भी शामिल हैं।

इस दिन नेताजी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया। समारोह में समिति के अध्यक्ष नंद दुलाल भट्टाचार्य, उपाध्यक्ष डॉ. देबब्रत चटर्जी, डॉ. असीम माइती, डॉ. बाबूलाल शाशमल, सह-सचिव शोधकर्ता अतनु मित्रा, संटू ओझा, सुदीप कुमार खांडा, सलाहकार बोर्ड के सदस्य प्रोफेसर मंटूराम जाना, शिक्षक चित्तरंजन मुखर्जी, इंद्रजीत सिन्हा, अभिषेक डे, डॉ. पार्थप्रतिम मा ईती तथा प्रभात भट्टाचार्य समेत बड़ी संख्या में बुद्धिजीवी वर्ग के लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

20 − nineteen =