कीव। बुधवार को यूक्रेन एक हेलीकॉप्टर क्रैश हो गया, जिसमें गृहमंत्री डेनिस मोनास्टिर्स्की समेत 18 लोगों की मौत हो गई है। जानकारी के अनुसार हादसा राजधानी कीव के बाहरी क्षेत्र में हुआ है। हेलीकॉप्टर यूक्रेन की राजधानी कीव के बाहर बोवेरी के पास एक स्कूल के करीब दुर्घटनाग्रस्त हुआ है। इस हादसे का एक वीडियो भी वायरल हो रहा है।
जिसमें घटनास्थल पर चीख-पुकार सुनी जा रही है और चारों ओर आग लगी हुई है। कीव के क्षेत्रीय प्रशासन के प्रमुख ओलेक्सी कुलेबा ने टेलीग्राम पर कहा, ‘ब्रोवेरी शहर में हेलीकॉप्टर एक किंडरगार्टन और एक आवासीय इमारत के पास क्रैश हो गया। जिस समय यह हादसा हुआ, उस समय बच्चे और स्कूल के कर्मचारी भी वहां थे।
इनमें कुछ लोगों की भी मौत हुई है। पुलिस और मेडिकल सर्विस मौके पर पहुंची है।’ यूक्रेन की पुलिस के प्रमुख इगोर क्लेमेंको ने कहा, ‘हेलीकॉप्टर क्रैश में फिलहाल 18 लोगों की मौत हुई है। मरने वालों में यूक्रेन के गृह मंत्री डेनिस मोनास्टिर्स्की भी शामिल हैं।’