‘वेलकम टू उत्तराखंड’ में नज़र आएंगे अभिनेता धर्मेंद्र सिंह

काली दास पाण्डेय, मुंबई। लेखक, निर्माता व निर्देशक महेश प्रकाश की नवीनतम फिल्म ‘वेलकम टू उत्तराखंड’ में नवोदित अभिनेता धर्मेंद्र सिंह अपने अभिनय का जलवा बिखेरते नज़र आएंगे। इस फिल्म की सम्पूर्ण शूटिंग उत्तराखंड में ही सम्पन्न हुई है। यह फिल्म बहुत जल्द ही सिनेदर्शकों तक पहुँचने वाली है। डीओपी मनोज सती के कलात्मक सिनेमेटोग्राफी से सजी इस फिल्म के प्रोडक्शन हेड मीनाक्षी गुप्ता, प्रोडक्शन एक्सक्यूटिव दिनेश भुजवाण, लाइन प्रोड्यूसर समीर लायल (सैम), ड्रेस डिजाइनर रेहाना खान, मेकअप मैन धर्मेंद्र त्रिपाठी, पटकथा-संवाद लेखक गुलाम हुसैन रिज़वी व लक्ष्मी यादव और नृत्य निर्देशक अरविंद नेगी हैं।

उत्तराखंड के चर्चित शख्सियत अर्जुन सिंह के विशेष सहयोग के तहत व संरक्षण में बनी इस फिल्म के लिए गीतकार सुमन कुमार मुयाल व शरद भूषण मोंगरा के द्वारा लिखे गीतों को संगीतकार वीरेंद्र नेगी ने संगीतबद्ध किया है एवं सिंगर पवनदीप राजन, अनुराधा निराला, मीना राणा, वीरेंद्र नेगी और परमिंदर रावत ने स्वर दिया है। उत्तराखंड घूमने आई एक विदेशी महिला के त्याग व समर्पण की दास्तान बयां करती इस फिल्म में नवोदित अभिनेता धर्मेंद्र सिंह के अलावा रेहाना खान, शनाया मलिक, अनामिका, सुमन गौड़, चंद्रवीर गायत्री, पदम गोसाई और अशोक नेगी की भी महत्वपूर्ण भूमिका है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

nineteen − 2 =