कोलकाता। पश्चिम बंगाल के बहुचर्चित शिक्षक नियुक्ति भ्रष्टाचार मामले में गिरफ्तार राज्य के पूर्व शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी को शनिवार को भी जमानत नहीं मिली। उन्हें उनकी महिला मित्र अर्पिता मुखर्जी के साथ बैंकशाल कोर्ट में पेश किया गया था। न्यायाधीश ने दोनों से पूछा कि उन्हें कुछ कहना है या नहीं। इसे लेकर पार्थ चटर्जी ने कहा कि सेहत बहुत खराब है। जेल में पर्याप्त चिकित्सा नहीं हो रही।
इसके बाद न्यायाधीश ने पूछा कि जेल प्रबंधन का कोई है या नहीं। इसके साथ ही न्यायाधीश ने अर्पिता से पूछा कि आप ठीक है कि नहीं? इसके जवाब में अर्पिता ने कहा कि उनकी भी सेहत ठीक नहीं है। इसके बाद न्यायाधीश ने दोनों से पूछा कि आप लोगों ने अपनी सेहत के बारे में जेल प्रबंधन को बताया है या नहीं।
इस पर अर्पिता ने कहा कि जेल प्रबंधन उचित व्यवस्थाएं तो करता है लेकिन वहां की व्यवस्थाएं पर्याप्त ही नहीं हैं। जिस वार्ड में हमें रखा गया है वहां रहना संभव ही नहीं है। इधर ईडी ने दोनों की जमानत याचिका का जब विरोध किया तो कोर्ट ने दोनों को बेल देने से इनकार करते हुए कहा कि फिलहाल सात फरवरी तक दोनों को जेल में ही रहना होगा।