Covid

देश में कोरोना संक्रमण से दो और मरीजों की मौत

नयी दिल्ली: देश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस (कोविड-19) संक्रमण से दो और मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 5,30,714 हो गयी है और मृत्युदर 1.19 फीसदी बनी हुई है। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने शुक्रवार को बताया कि सुबह तक 220.12 करोड़ से अधिक टीके दिये जा चुके हैं। देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 16 सक्रिय मामलों में कमी होने से कुल संख्या घटकर 2,503 रह गयी है और सक्रिय मामलों की दर 0.1 प्रतिशत है। राहत की बात यह रही कि इसी अवधि में 275 मरीजों ने कोरोना को मात दी और इस महामारी से निजात पाने वालों की कुल संख्या बढ़कर 4,41,46,330 हो गयी है और स्वस्थ होने की दर 98.80 प्रतिशत हो गयी है।

पिछले 24 घंटे में सात राज्यों और तीन केन्द्र शासित प्रदेश में कोरोना के नए मामले सामने आए हैं और अन्य राज्यों एवं केन्द्रशासित प्रदेशों में इनकी संख्या में कमी आयी है। हिमालयी राज्य उत्तराखंड में तीन कोरोना सक्रिय मामले घटने से इनकी कुल संख्य घटकर 33 रह गयी और अभी तक 441630 लोगों ने इस महामारी को मात दी है और राज्य में इस जानलेवा वायरस से एक और मरीज की मौत होन से मृतकों की संख्या बढ़कर 7753 हाे गयी है।

इसके अलावा बिहार में इस महामारी से एक और मरीज की जान जाने से मृतकों की संख्या बढ़कर 12303 तक पहुंच गयी। केरल में चार सक्रिय मामले बढ़ने से इनकी कुल संख्या बढ़कर 1,410 हो गयी है। कोरोना महामारी से उबरने वालों की संख्या बढ़कर 67,55,762 हो गई है और मृतकों की संख्या 71,563 बरकरार है। कर्नाटक में 48 सक्रिय मामले घटने से इनकी कुल संख्या घटकर 261 रह गयी है। इससे निजात पाने वालों की कुल संख्या बढ़कर 40,31,625 तक पहुंच गयी है और मृतकों का आंकड़ा 40,308 पर बरकरार है।

महाराष्ट्र में सात सक्रिय मामले घटने से कुल संख्या घटकर 133 रह गयी है। इस दौरान 30 लोगों के स्वस्थ होने के बाद इससे निजात पाने वालों की कुल संख्या बढ़कर 79,88,198 तक पहुंच गयी है और मृतकों की संख्या 1,48,417 स्थिर है। केन्द्र शासित प्रदेश पुड्डुचेरी में कोरोना संक्रमण के सात सक्रिय मामले बढ़ने से कुल संख्या बढ़कर 30 हो गयी है और इस बीमारी से निजात पाने वालों की संख्या 1,73,536 हो गयी है। मृतकों की संख्या 1,975 पर स्थिर है।

राजस्थान में कोरोना के चार सक्रिय मामले बढ़ने से सक्रिय मरीजों की कुल संख्या बढ़कर 71 हो गयी। इस महामारी से ठीक होने वालों की कुल संख्या 13,05,803 तक पहुंच गयी है और मृतकों का आंकड़ा 9653 स्थिर है। हिमाचल प्रदेश में कोरोना के चार सक्रिय मामले बढ़ने से सक्रिय मरीजों की कुल संख्या बढ़कर 19 हो गयी। इस महामारी से ठीक होने वालों की कुल संख्या 3,08,437 तक पहुंच गयी है और मृतकों का आंकड़ा 4213 स्थिर है।

इसके अलावा, केन्द्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर और पंजाब में कोरोना के तीन-तीन मामले, तेलंगाना में दो मामले, झारखंड, लद्दाख और मध्यप्रदेश में एक-एक मामला बढ़ा है। राहत की बात यह है कि असम, दादर एवं नागर हवेली, दमन एवं दीव, लक्षद्वीप, मिजोरम, नागालैंड, सिक्किम तथा त्रिपुरा में कोरोना का एक भी सक्रिय मामला नहीं है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

1 × 5 =