देवतुल्य मानव पुस्तक के लेखको को मिलेगा राष्ट्र गौरव सम्मान

नागदा । राष्ट्रीय शिक्षक संचेतना, उज्जैन के भारत संचेतना महोत्सव में पूर्व प्रधानमंत्री भारतरत्न अटल बिहारी वाजपेयी के 95वें जयंती समारोह के अवसर पर सम्पादक राष्ट्रीय महासचिव डॉ. प्रभु चौधरी की पुस्तक देवतुल्य मानव के विमोचन अवसर पर मुख्य अतिथि डॉ. मोहन गुप्त पूर्व संभागायुक्त एवं कुलपति उज्जैन, विशिष्ट अतिथि देवेन्द्र जोशी साहित्यकार पत्रकार एवं राजेश जैन अध्यक्ष जैन संघ, मुख्य वक्ता डॉ. शैलेन्द्रकुमार शर्मा कुलानुशासक विक्रम विश्वविद्यालय उज्जैन तथा अध्यक्षता हरेराम वाजपेई अध्यक्ष हिन्दी परिवार इन्दौर संयोजक डॉ. फरजाना छीपा नाथद्वारा एवं शैली भागवत द्वारा पुस्तक में प्रकाशित 24 महापुरूष के लेखको को राष्ट्र गौरव सम्मान 2022 से अतिथियों द्वारा सम्मान पत्र प्रदान किये जायेंगे।

यह जानकारी राष्ट्रीय महासचिव डॉ. प्रभु चौधरी ने देते हुए बताया कि पुस्तक के लेखक सर्वश्री डॉ. ओमप्रकाश प्रजापति गाजियाबाद, शैली भागवत इन्दौर, डॉ. अमृता अवस्थी इन्दौर, लता सिंघई अमरावती, पदमचंद गांधी जयपुर, डॉ. प्रवीण बाला पटियाला, कृष्णा श्रीवास्तव मुम्बई, डॉ. अन्नपूर्णा श्रीवास्तव दानापुर, प्रो. बालासाहेब तोरस्कर ठाणे, प्रतिमासिंह इन्दौर, नरेन्द्रसिंह परिहार नागपुर, स्मृति चौधरी सहरानपुर, हरेराम वाजपेयी इन्दौर।

डॉ. कृष्णा आचार्य बीकानेर, अनसुईया अग्रवाल महासमुंद, सुवर्णा अशोक जाधव पुणे, डॉ. शेख शहनाज बेगम नांदेड, पूजा भारद्वाज दिल्ली, यशवन्त भंडारी यश झाबुआ, नूतन शर्मा दिल्ली, कुंती हरिराम झांसी, डॉ. हरिसिंह पाल नई दिल्ली, डॉ. रश्मि चौबे गाजियाबाद, सुषमा गर्ग दिल्ली आदि को संचेतना महोत्सव उज्जैन के फ्यूचर विजन कॉलेज में होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

2 × 2 =