फुटब्रिज निर्माण के लिए रविवार को रेल सेवाएं रहेंगी बाधित

कोलकाता । भागलपुर-जमालपुर मंडल के एकबारनगर और साहिबगंज स्टेशनों के बीच महेसी हॉल्ट स्टेशन पर फुटब्रिज के निर्माण के लिए रविवार यानी 18 दिसंबर को अप और डाउन दोनों लाइनों पर रेल सेवा बाधित रहेगी। गुरुवार को पूर्व रेलवे यह जानकारी दी गई है। पूर्व रेलवे ने यह भी बताया कि विभिन्न विकास कार्यों के लिए बरीनापुर और जमालपुर स्टेशनों पर सेवाएं बाधित रहेंगी।

रद्द की गई ट्रेनें : 13419/13420 भागलपुर-मुजफ्फरपुर-भागलपुर एक्सप्रेस 18 दिसंबर को रद्द की गई है।
03406/03405 जमालपुर-भागलपुर-जमालपुर स्पेशल, 05407 रामपुरहाट-गया स्पेशल, 05408 जमालपुर-रामपुरहाट स्पेशल, 03433/03434 जमालपुर-कुल-जमालपुर मेमू 18 को रद्द. 03433/03434 जमालपुर-कुल-जमालपुर मेमू 18 को रद्द रहेगी। 05404 गया-जमालपुर स्पेशल और 05405 19 दिसंबर को रामपुरहाट-साहिबगंज स्पेशल रद्द कर दी गई है।

इसके अलावा कई ट्रेनों के रूट में भी बदलाव किए गए हैं। 03430/03432 साहिबगंज-जमालपुर-साहिबगंज मेमू 18 दिसंबर को सबयूर से रवाना होगी। 13409/13410 मालदा टाउन-कुल एक्सप्रेस 18 दिसंबर को भागलपुर से रवाना होगी। पूर्व रेलवे ने यात्रियों को हुई असुविधा के लिए खेद व्यक्त किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

eight − three =