सिलीगुड़ी । माध्यमिक और उच्च माध्यमिक की टेस्ट परीक्षा में फेल हुए छात्राओं ने पास करने की मांग को लेकर सोमवार को सिलीगुड़ी गर्ल्स हाई स्कूल के सामने प्रदर्शन किया। प्रदर्शन में अभिभावक भी शामिल हुए। प्रदर्शन कर रही छात्राओं के अभिभावकों ने कहा स्कूली छाताओं को पास कर दिया जा जाय जिससे वे बोर्ड की परीक्षा में शामिल हो सके। छात्राओं और अभिभावकों के प्रदर्शन को लेकर यहाँ का माहौल तनावपूर्ण रहा।
गौरतलब है सिलीगुड़ी गर्ल्स हाई स्कूल में सेकेंडरी और हायर सेकेंडरी टेस्ट परीक्षा में इस साल करीब 150 छात्राएं फेल हो गईं। इन छात्राओं ने स्कूल प्रबंधन से उन्हें एक और मौका देने की मांग की यह। इन छात्राओं ने उनके लिए दोबारा परीक्षा लेने की व्यवस्था करने की मांग की। छात्राओं और अभिभावकों की मांग के अनुसार स्कूल प्रबंधन ने सोमवार को इन छात्राओं के लिए दोबारा परीक्षा आयोजित की जिसमें 100 से अधिक छात्राएं शामिल हुई।
इधर कुछ छात्राओं ने शिकायत की, कि दो दिन में परीक्षा ली गयी जबकि दूसरे स्कूलों में अभिभावकों को बुलाकर छात्राओं को परीक्षा पास कर दी गयी। लेकिन इस स्कूल में ऐसा नहीं हो रहा है। आज प्रदर्शन कर रही छात्राओं और अभिभावकों ने सभी को पास करने की मांग की।