हावड़ा। पश्चिम बंगाल में हावड़ा जिले के एक अस्पताल में कूड़े के ढेर में आग लग गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इसमें किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है। अधिकारियों ने बताया, ‘‘बेलूर अस्पताल के ‘डंपिंग यार्ड’ में आग लगने की घटना हुई है। दमकल की दो गाड़ियों को मौके पर भेजा गया और एक घंटे के भीतर आग पर काबू पा लिया गया।” उन्होंने बताया कि आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है।
स्थानीय सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, अस्पताल के आस पास के इलाकों में धुएं का गुब्बार दिखाई दे रहा था। लोगों ने पड़ताल की तो देखा कि अस्पताल परिसर में स्थित डंपिंग यार्ड में आग लगी है। उन्होंने तुरंत इसकी सूचना अस्पताल के कर्मचरियों को दी। कर्मचरियों ने आनन-फानन में आग बुझाने की कोशिश की लेकिन आग पर काबू नहीं पाया जा सका।
इसके बाद उन्होंने दमकल विभाग और पुलिस की इसका सूचना दी। सूचना मिलने के बाद दमकल विभाग की दो गाड़ियां मौके पर पहुंची। लगातार प्रयास के बाद कुछ ही देर में आग पर काबू पा लिया गया। फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। पुलिस ने बताया कि इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। मामले की जांच की जा रही है।