नई दिल्ली/कोलकाता : पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी, (Pranab Mukherjee) की तबीयत स्थिर बनी हुई है। हालांकि लंग्स इन्फेक्शन में कुछ सुधार हुआ है। इसके बावजूद वह लगातार वेंटिलेटर सपोर्ट पर हैं। आर्मी रिसर्च एंड रेफरल हॉस्पिटल ने शनिवार को मेडिकल बुलेटिन जारी कर यह जानकारी दी। पूर्व राष्ट्रपति ब्रेन सर्जरी के लिए अस्पताल में भर्ती कराए गए थे, जिसके बाद उनकी स्थिति गंभीर बनी हुई है।
राजधानी दिल्ली के कैंट आर्मी रिसर्च एंड रेफरल हॉस्पिटल के अधिकारियों ने शनिवार को बताया कि प्रणब मुखर्जी की गहन देखभाल की जा रही है और उनके फेफड़ों में संक्रमण का इलाज जारी है। लंग्स इन्फेक्शन में कुछ सुधार हुआ है। वह गहरे कोमा में हैं और अब भी वेंटिलेटर सपोर्ट पर हैं। डॉक्टरों ने बताया कि पूर्व राष्ट्रपति की हालत ‘हीमोडायनेमिकली स्टेबल’ बनी हुई है। ‘हीमोडायनेमिकली स्टेबल’ होने का अर्थ है कि मरीज का दिल ठीक तरीके से काम कर रहा है और शरीर में रक्त का संचार सामान्य है।