कोलकाता । अभी हाल ही में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें एम्बुलेंस को रास्ता देने के लिए उन्होंने अपना काफिला रुकवा दिया था। अब ऐसा ही एक वीडियो पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का वायरल हुआ है। इसमें देखा जा सकता है कि एक के बाद एक तीन एम्बुलेंस को रास्ता देने के लिए सीएम का काफिला धीमा कर दिया जाता है।
सूत्रों ने बताया है कि यह वीडियो गुरुवार का है जब मुख्यमंत्री दक्षिण 24 परगना से सड़क मार्ग से लौट रही थीं। तभी हावड़ा के कोना एक्सप्रेसवे के पास उनके काफिले की वजह से ट्रैफिक बंद होने पर एंबुलेंस फंस गई थी। जैसे ही सीएम की नजर पड़ी उन्होंने सुरक्षाकर्मियों को इशारा किया और काफिले को बिल्कुल धीमा कर दिया गया।