कोलकाता। पश्चिम बंगाल के नवनियुक्त राज्यपाल डॉक्टर सी वी आनंद बोस ने गुरुवार को कोलकाता के राजकीय एनआरएस अस्पताल की 150वीं वर्षगांठ पर संबोधन करते हुए कहा है कि भविष्य में देश को बंगाल ही नेतृत्व देगा। कार्यक्रम के उद्घाटन के बाद संबोधन करते हुए उन्होंने कहा कि भारत पूरे विश्व को रास्ता दिखाएगा और देश को बंगाल रास्ता दिखाएगा।
इस राज्य का इतिहास अत्यंत गौरवशाली है। कोरोना के समय में डॉक्टर और नर्स और अन्य चिकित्सा कर्मियों की तत्परता और समर्पण की सराहना करते हुए राज्यपाल ने कहा कि कोरोना के समय प्रत्येक स्वास्थ्य कर्मी वन मैन आर्मी की तरह काम कर चुका है। उल्लेखनीय है कि पश्चिम बंगाल सरकार और राजभवन के बीच अमूमन टकराव वाला संबंध रहा है।
लेकिन डॉक्टर सीवी आनंद बोस की नियुक्ति के बाद मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और राज्य सरकार के बीच संबंध मधुर रह रहे हैं।यहां तक कि लंबे समय से लंबित पड़े कई बिलों को भी पदभार संभालने के तुरंत बाद राज्यपाल ने अपनी सहमति दे दी है।