कोलकाता : बंगाल के पूर्वी बर्दमान जिले के दुर्गापुर में बुधवार सुबह भूकंप के झटके महसूस किए गए। इस दौरान भूकंप की तीव्रता रिएक्टर पैमाने पर 4.1 मापी गई है। हालांकि भूकंप से किसी प्रकार के नुकसान की सूचना नहीं है। उधर, नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी (NCS) ने बताया कि भूकंप का केंद्र दुर्गापुर से 110 किलोमीटर दूर पूर्व-उत्तरपूर्व में 10 किलोमीटर की गहराई में था।
अधिकारियों ने बताया कि पश्चिम बंगाल के पश्चिम बर्धमान जिले के दुर्गापुर में बुधवार सुबह सात बजकर 54 मिनट पर भूकंप आया। इस दौरान लोग घरों से बाहर निकल आए। भूकंप औद्योगिक शहर और इसके आसपास के इलाकों में ज्यादा महसूस किया गया।
NCS ने बताया कि भूकंप का केंद्र दुर्गापुर से 110 किलोमीटर दूर पूर्व-उत्तरपूर्व में 10 किलोमीटर की गहराई में था। उधर, पुलिस ने बताया कि अब तक क्षेत्र में किसी भी तरह की क्षति की खबर नहीं मिल है। नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी (NCS) के मुताबिक, भूकंप की तीव्रता रिएक्टर पैमाने पर 4.1 मापी गई है।