जंगल महल : विश्ववीणा फाउंडेशन की ओर से गर्म कपड़ों का वितरण

तारकेश कुमार ओझा, खड़गपुर : पश्चिम मेदिनीपुर जिलांतर्गत मेदिनीपुर की सामाजिक संस्था विश्ववीणा फाउंडेशन के सदस्यों ने मानवतावादी चेहरे के साथ सर्दी की स्थिति में आम लोगों खासकर गरीबों की स्थिति का अंदाजा लगाया और उनके बीच शीत वस्त्र यानि गर्म कपड़ों का वितरण किया।

बता दें कि बंगीय साक्षरता प्रसार समिति की मेदिनीपुर जिला कमेटी के संयुक्त तत्वावधान में रविवार दोपहर मेदिनीपुर सदर प्रखंड के पाथरा, अंचल संख्या 8 के पाल-जगुल प्राथमिक विद्यालय परिसर में बाईस गांवों के 180 लोगों ने शिरकत की। इस अवसर पर गरीबों को सर्दियों के कपड़े के रूप में कंबल और चादरें दी गई।

इस कार्यक्रम में विश्ववीणा फाउंडेशन की अध्यक्ष राजा नरेंद्रलाल खां महिला महाविद्यालय की प्रोफेसर रीना पाल, सचिव मेदिनीपुर कॉलेज की प्रोफेसर अपर्णिता भट्टाचार्य, कोषाध्यक्ष पिंगला कॉलेज की प्रोफेसर सर्वश्री बंद्योपाध्याय, मुख्य संरक्षक डॉ. बिमल गुड़िया समेत बड़ी संख्या में गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। बांग्ला साक्षरता प्रसार समिति की जिला कमेटी की ओर से प्रभात भट्टाचार्य, नंद दुलाल भट्टाचार्य सहित अन्य हस्तियां भी इस समारोह में उपस्थित थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

five × three =