कोलकाता। अगले साल प्रस्तावित पंचायत चुनाव के लिए पश्चिम बंगाल की सत्तारूढ़ दल तृणमूल कांग्रेस ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी है। इस कड़ी में चुनाव के मद्देनजर तृणमूल ने अपने जिला प्रतिनिधियों की सूची जारी कर दी है। शिक्षक भर्ती घोटाले में पूर्व महासचिव पार्थ चटर्जी और पशु तस्करी मामले में बीरभूम जिला अध्यक्ष अनुव्रत मंडल के गिरफ्तार होने के बाद तृणमूल में सांगठनिक बदलाव को लेकर कई दिनों से मंथन चल रहा था। अब तृणमूल ने राज्य के 23 जिलों में अपने आधिकारिक प्रतिनिधियों की सूची जारी की है। तृणमूल कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष सुब्रत बख्शी द्वारा जारी इस सूची में सभी जिलों और उनके आधिकारिक प्रतिनिधियों के नाम की घोषणा की गई है।प्रमुख जिलों की बात करें तो कोलकाता से देबाशीष, हावड़ा की कमान अरूप राय को सौंपी गई है। वहीं सांसद महुआ मोइत्रा को नदिया जिले का प्रतिनिधि बनाया गया है। पश्चिम बर्दवान जिले का तृणमूल का प्रतिनिधि राज्य के कानून मंत्री मलय घटक को नियुक्त किया गया है। वहीं बीरभूम में अभिजीत सिंह राणा को तृणमूल ने आधिकारिक प्रतिनिधि बनाया है पूर्व बर्दवान में यह जिम्मेदारी रविंद्र नाथ चटर्जी को दी गई है।