मुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्री श्रद्धा कपूर अपनी सुपरहिट फिल्म स्त्री के सीक्वल ‘स्त्री 2’ में काम करती नजर आयेंगी। वर्ष 2018 में प्रदर्शित सुपरहिट फिल्म ‘स्त्री ‘ में श्रद्धा कपूर, राजकुमार राव, पंकज त्रिपाठी, अपारशक्ति खुराना, अभिषेक बनर्जी, फ्लोरा सैनी और विजय राज ने अहम भूमिका निभायी थी। श्रद्धा कपूर ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो साझा किया है, जो कि ‘ठुमकेश्वरी’ का बिहाइंड द सीन वीडियो है।
वीडियो में श्रद्धा कह रही हैं, “अंदाजा लगाओ कौन वापस आ गया। यह तो बस छोटी सी झलक है कि मैं वापस आ रही हूं। स्त्री लौट आई है। सुपर वाइब। सेट पर लौटकर काफी अच्छा लग रहा है। यह मेरे लिए बहुत अच्छा है, क्योंकि हम बाहुत जल्दी ‘स्त्री 2’ की शूटिंग शुरू करने जा रहे हैं।”
तुर्की सीरीज 1001 नाइट्स के हिंदी रीमेक में नजर आयेंगी अदिति शर्मा : बॉलीवुड अभिनेत्री अदिति शर्मा तुर्की सीरीज 1001 नाइट्स के हिंदी रीमेक में नजर आयेंगी। शाहिद कपूर और रणवीर सिंह के साथ काम कर चुकीं अदिति शर्मा तुर्की सीरीज 1001 नाइट्स (बिनबीर गेस) के हिंदी रीमेक में दिखाई देंगी।सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन ने ‘कथा अनकही’ के पहले लुक का अनावरण किया, जो दुनिया भर पर प्रशंसित तुर्की शो 1001 नाइट्स (बिनबीर गेस) की हिंदी रीमेक है, जिसे 50 से अधिक देशों में रूपांतरित किया गया है। शो के हिंदी रीमेक में अदिति शर्मा और अदनान खान नजर आएंगे।