बिहार में रसोई गैस सिलेंडर के विस्फोट करने से 25 लोग घायल

औरंगाबाद। बिहार में औरंगाबाद जिले के नगर थाना क्षेत्र में शनिवार को एक मकान में रसोई गैस सिलेंडर के विस्फोट कर जाने से 25 लोग घायल हो गये।
पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि शाहगंज मुहल्ला में अनिल गोस्वामी के घर चाय बनाने के क्रम में रसोई गैस सिलेंडर में आग लग गई । इसे बुझाने के दौरान गैस सिलेंडर विस्फोट कर गया, जिससे करीब 25 लोग घायल हो गये। घायलों में कुछ पुलिसकर्मी भी शामिल हैं । सूत्रों ने बताया कि घायलों को औरंगाबाद सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

बताया जा रहा है कि छठ पूजा का प्रसाद बनाते वक्त सिलिंडर में फटने की वजह से एक दो मंजिला इमारत में आग लग गई। इस आग में अब तक 30 से अधिक लोगों के ज़ख़्मी होने की ख़बर है। इस आग पर काबू पाने की कोशिश में जुटे 7 पुलिसकर्मियों के भी घायल होने की बात सामने आ रही है। उन्हें भी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

नगर थाना के थानाध्यक्ष सतीश बिहारी शरण ने बताया, “शाहगंज मोहल्ले के उस घर में छठ पूजा का प्रसाद बन रहा था। गैस का रिसाव होने लगा और आग लग गई। हमने आग बुझाने के लिए फायर ब्रिगेड भी बुलवाया। पुलिसकर्मी भी आग बुझाने में जुटे थे कि तभी सिलिंडर फट गया। पांच पुलिसकर्मी भी घायल हैं। तीन लोगों को पटना के लिए रेफर किया गया है। बाक़ी लोगों को प्राथमिक उपचार के बाद छोड़ दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

twenty − nineteen =