कोलकाता। पश्चिम बंगाल में माध्यमिक और उच्च माध्यमिक परीक्षा में दिव्यांग बच्चों के लिए अलग से विशेष सुविधाएं रहती हैं। माध्यमिक शिक्षा परिषद में शुक्रवार को एक निर्देशिका जारी की है जिसमें कहा है कि सभी स्कूली परीक्षाओं में दिव्यांग बच्चों के लिए अलग से विशेष सुविधाएं दी जानी चाहिए। बहरहाल पश्चिम बंगाल के सरकारी स्कूलों में दिव्यांग बच्चों के लिए कितनी सुविधाएं हैं, यह अपने आप में बड़ा सवाल है।
अतिरिक्त सुविधाओं में बच्चों को परीक्षा के लिए अतिरिक्त समय देने, उत्तर पुस्तिका पर लिखने के लिए ऐसे बच्चों को स्केच पेन, मैग्नीफाइंग ग्लास, इंटरप्रेटर आदि देने के निर्देश दिए गए हैं। निर्देशिका में कहा गया है कि छठी से 10वीं श्रेणी तक हर एक परीक्षा में दिव्यांग बच्चों को ये सुविधाएं देनी होंगी।
बंगीय शिक्षक और शिक्षा कर्मी समिति के सदस्य स्वपन मंडल ने इस संबंध में कहा कि राज्य सरकार के ये निर्देश निश्चित तौर पर स्वागत योग्य है लेकिन सरकारी स्कूलों में ऐसा इंफ्रास्ट्रक्चर ही नहीं है। बच्चों को ये सुविधाएं देने के लिए इंफ्रास्ट्रक्चर विकसित करना होगा। जब तक ये सुविधाएं विकसित नहीं की जाएंगी तब तक इसका क्रियान्वयन संभव ही नहीं है।