तारकेश कुमार ओझा, खड़गपुर । कन्फेडरेशन ऑफ ईस्ट एंड वेस्ट मेदिनीपुर जिला चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री की महिला प्रकोष्ठ की पहल पर गुरुवार की दोपहर मेदिनीपुर शहर स्थित कंसावती नदी के किनारे गांधीघाट पर सामूहिक भाईफोटा का आयोजन किया गया। डीसीसीआई के सचिव चंदन रॉय ने कार्यक्रम में सभी का स्वागत किया। इस दिन डीसीसीआई के अतिथि और सदस्य, महिला प्रकोष्ठ के सदस्य चंदन, तिलक व दीपक के साथ माथे पर चंदन का अभिषेक किया। मुंह मीठा किए जाने की व्यवस्था भी थी।
अतिथियों ने गांधीघाट के महत्व और सौंदर्यीकरण के बारे में बताया। मेदिनीपुर नगर पालिका के अध्यक्ष सौमेन खां, प्रमुख रवींद्र शोधकर्ता और राष्ट्रपति पुरस्कार विजेता मेदिनीपुर टाउन स्कूल के प्रधानाध्यापक डॉ. विवेकानंद चक्रवर्ती, प्रभाकर सेनगुप्ता, राजा नरेंद्रलाल खां महिला महाविद्यालय के पूर्व प्राचार्य, मौपाल देशप्राण विद्यापीठ के प्राचार्य डॉ. प्रसून कुमार पड़िया।
पूर्व विधायक आशीष चक्रवर्ती, प्रख्यात उद्यमी आर.के. पाल, प्रख्यात समाजसेवी श्यामल दास, समाजसेवी गोपाल साहा, समाजसेवी सुदीप कुमार खांडा, अरिंदम दास, मणिकंचन राय, सुभाष जाना, सुमनजीत दे, देवराज चक्रवर्ती, कृष्ण गोपाल चक्रवर्ती, सुशांत कुमार घोष, देवव्रत पात्रा, अभ्रज्योति नाग, कौशिक कांच, अनिमेष प्रमाणिक, फकरुद्दीन मलिक, राहुल कोले समेत बड़ी संख्या में गणमान्य व्यक्ति इस मौके पर उपस्थित थे। सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया था। कार्यक्रम का संचालन अब्दुल वहीद ने किया।