कोलकाता : देशभर में महामारी बने कोरोना वायरस संक्रमण से लड़ाई के लिए भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी), खड़गपुर ने कोरोना वायरस का मुकाबला करने में केंद्र सरकार के प्रयासों को समर्थन देने के लिए पीएम केयर्स फंड में एक करोड़ रुपये का दान दिया। इस प्रतिष्ठित संस्थान ने एक बयान में कहा कि उसने इसके वास्ते अपने शिक्षकों एवं कर्मचारियों से एक दिन की तनख्वाह लेने का अभियान शुरू किया। बयान के अनुसार संस्थान ने शिक्षकों, शिक्षकेतर कर्मचारियों एवं अन्य स्रोतों से एक करोड़ रुपये जुटाये और यह राशि पीएम केयर्स फंड में अंतरित कर दी। बयान के मुताबिक संस्थान से उसके पूर्व छात्रों ने कैंपस के आस-पास रहने वाले गरीब और जरूरतमंदों की छह महीने तक सहायता करने के लिए एक अस्थायी फंड की स्थापना के लिए संपर्क किया है। संस्थान ने कहा कि इस सुझाव पर विचार किया जा रहा है।