कोलकाता। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी बुधवार को यहां ‘बिजया सम्मिलनी’ में भाग लेंगी। इस कार्यक्रम में राज्य के सभी आठ उत्तरी जिलों की दुर्गा पूजा समितियों और तमाम प्रतिष्ठित लोगों को आमंत्रित किया गया है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। पश्चिम बंगाल में दुर्गा पूजा के बाद होने वाले पारंपरिक जमावड़े ‘बिजया सम्मिलनी’ का आयोजन राज्य सरकार द्वारा दार्जिलिंग जिले में सिलीगुड़ी के कावाखली मैदान में किया जा रहा है।
इस आयोजन के लिए सभी जिलों से बड़ी संख्या में कार और बस सिलीगुड़ी पहुंचेंगी जिससे जाम लगने की आशंका है। अधिकारियों ने बताया कि यातायात बाधित होने के मद्देनजर शहर के विभिन्न शिक्षण संस्थानों ने बुधवार को अवकाश घोषित कर दिया है। हालांकि, जिला प्रशासन ने इन संस्थानों को अवकाश नहीं रखने को कहा है। मुख्यमंत्री बनर्जी फिलहाल उत्तरी बंगाल के दौरे पर हैं।