कोलकाता । गजल मंच का ऑनलाइन 66वाँ मासिक तरही मुशायरा बरेली के मशहूर वरिष्ठ शायर गजलकार विनय सागर जायसवाल की सदारत में सम्पन्न हुआ। मुशायरे की ख़ूबसूरत निजामत कामिनी रावल (उदयपुर) एवं अलका मित्तल (मेरठ) ने की। मेहमान ए ख़ास रहीं सुनीता लुल्ला (हैदराबाद) एवं प्रो. ममता सिंह (मुरादाबाद)। निगराँ के रूप में हीरालाल यादव (मुम्बई), संदेश जैन (बाँसबाड़ा), सवीना वर्मा सवी (अम्बाला) सक्रिय बने रहे।
कालीचरण निगोते, नफ़ीस परवेज़, डॉ. राजेश शर्मा वतन ने अंत तक रहकर सबकी हौसला अफजाई की। डॉ. सुनीता सिंह ‘सुधा’ (बनारस), डॉ. अलका शर्मा (भिवानी), विमलेश कुमार ‘हमदम’ (बाराबंकी), राम शिरोमणि उपाध्याय ‘पथिक’ (जौनपुर) रोहित अस्थाना निरंकारी (वाराणसी), कवि राजेश कुमार शर्मा (बरेली), डॉ. पुष्पेन्द्र कुमार अस्थाना ‘पुष्प निरंकारी’ (वाराणसी), रीमा पाण्डेय (कोलकाता), संतोष रजा (ग़ाज़ीपुर), श्लेष चन्द्राकर (महासमुंद), अलका मित्तल (मेरठ)
सुमित्रा कामडिया शिशिर (भिलाई), डॉ. शिवशंकर यजुर्वेदी (बरेली), सरफराज हुसैन फराज (मुरादाबाद), ओम शंकर मिश्रा (पंतनगर), ज्ञानुदास मानिकपुरी (छत्तीसगढ़), डॉ. देशबंधु तन्हा (पीलीभीत), कामिनी व्यास रावल (उदयपुर), राजेन्द्र राज़ सन्तवानी (बाँसवाड़ा), प्रो. ममता सिंह (मुरादाबाद), सुनीता लुल्ला (हैदराबाद), विनय सागर जायसवाल (बरेली) ने ख़ूबसूरत गजलों से सभी की वाहवाही बटोरी। अंत में विनय सागर जायसवाल के सदारती खुत्बे से कार्यक्रम का समापन हुआ।