कोल्हापुर। महाराष्ट्र विधानसभा में विपक्ष के नेता एवं राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के वरिष्ठ नेता अजित पवार ने कहा है कि जनता गद्दारों को उनका स्थान दिखाएगी। अजित ने यह बातें शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे के खिलाफ बगावत करने वाले विधायकों को लेकर कही है। जिले की पन्हाला तहसील के असुर्ले पोर्ले गांव में पार्टी कार्यकर्ताओं की रैली को संबोधित करते हुए अजित ने कहा कि विधायकों ने पहले भी शिवसेना के खिलाफ बगावत की है।
लेकिन दोबारा नहीं चुने गए। यहां तक कि नारायण राणे भी दोबारा नहीं चुने गए और अब ये 40 बागी विधायक भी फिर से चुनाव नहीं जीतेंगे। पवार ने कहा कि महा विकास अघाड़ी सरकार में तीन गठबंधन सहयोगियों के विचार भी अलग-अलग थे।
हमने अपने मतभेद को किनारे रखा और राज्य के किसानों की मदद सहित विभिन्न विकास निर्णय लिए।
लोगों ने दशहरा रैली में राज्य के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के संबोधन का जवाब नहीं दिया, जबकि श्री शिंदे ने विधायकों को विस्तार में जगह नहीं मिलने के डर से अपने मंत्रिमंडल का विस्तार नहीं किया है।