राजकोट। मुकेश कुमार (23 रन पर चार विकेट), कुलदीप सेन (41 रन पर तीन विकेट) और उमरान मलिक (25 रन पर तीन विकेट) की कातिलाना गेंदबाजी की बदौलत शेष भारत ने ईरानी ट्राफी टूर्नामेंट के पहले दिन शनिवार को सौराष्ट्र की पहली पारी को मात्र 98 रनों पर समेट दिया और बाद में सरफराज खान (125 नाबाद) और हनुमा बिहारी (62 नाबाद) के बीच 187 रनो की नाबाद भागीदारी की मदद से पहली पारी में तीन विकेट पर 205 रन बना कर अपनी स्थिति मजबूत कर ली।
विस्फोटक बल्लेबाजी का मुजाहिरा करते हुये सरफराज ने अपनी नाबाद पारी में अब तक 126 गेंदे खेलकर 19 चौके और दो छक्के जड़ चुके हैं जबकि दूसरे छोर पर कप्तान हनुमा संयम भरी पारी में अब तक 145 गेंदो का सामना कर चुके है और इस दौरान उन्होने एक छक्के के अलावा नौ बार गेंद को सीमा रेखा के पार पहुंचाया है। इन दोनो बल्लेबाजों की सूझबूझ भरी पारियो के चलते शेष भारत को अब तक पहली पारी में 107 रनो की महत्वपूर्ण लीड मिल चुकी है जबकि उसके सात विकेट गिरने शेष है।