खड़गपुर : मानवाधिकार कर्मियों की सहायता से अपने घर तेलंगाना लौटी वृद्ध महिला

खड़गपुर : गलत ट्रेन में बैठ कर कोलकाता जाते समय खड़गपुर में गिर गई महिला स्थानीय मानवाधिकार कर्मियों की तत्परता से अपने घर लौट गई। पूरा घटनाक्रम काफी भावुक कर देने वाला रहा। इस संबंध में जानकारी देते हुए शहर के युवा मानवाधिकार कर्मी राहुल शर्मा ने बताया कि – आज बहुत खुशी हो रही है क्योंकि आज से करीब 4 महीने पहले तेलंगाना राज्य से ज्योति अम्मा गलत ट्रेन से बैठ कर कोलकाता जाते वक्त खड़गपुर स्टेशन में गिर गई थी।

बहुत चोटिल होने से तपन प्रधान की सहायता से ज्योति को स्टेशन से ले जाकर ‘स्वप्ननीड होम’ में रखवा दिया गया। जिससे उन्हें खाना और इलाज लगातार मिल सके। तीन महीने के बाद उनकी याददाश्त लौटने लगी, वो बहुत रोने लगी। तेलगु भाषा ही उनको आती थी। तभी सभासद डी. वसंती ने मुझे और अमित मिश्र को पूरा वाकया बताया।

फिर हमने इंटरनेशनल ह्यूमन राइट्स काउंसिल के फाउंडर को पूरी जानकारी दी। उसके बाद ह्यूमन राइट्स काउंसिल ने ज्योति अम्मा को घर पहुंचाने का जिम्मा उठाया। तेलंगाना राज्य ह्यूमन राइट्स काउंसिल के अध्यक्ष टी. बीक्सपति के साथ तीन महिला ह्यूमन राइट्स काउंसिल के सदस्य खड़गपुर आकर ज्योति अम्मा को अपने साथ तेलंगाना ले गए। राहुल ने कहा कि हमारे प्रयास से ज्योति अम्मा अपने घर चली गई, यह सोचकर संतोष मिलता है। क्योंकि वो भारी मुसीबत में फंस सकती थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

8 + eight =