कोलकाता। पश्चिम बंगाल में बीरभूम जिले के इलाम बाजार में इंजीनियरिंग के एक छात्र का शव बरामद किया गया है, जिसका गला रेता हुआ था। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने रविवार को बताया कि मामले में मृतक छात्र के एक मित्र को गिरफ्तार किया गया है।उन्होंने बताया कि दुर्गापुर में एक निजी इंजीनियरिंग कॉलेज का 22 वर्षीय छात्र सैयद सलाउद्दीन शनिवार दोपहर से लापता था और उसका शव इलाम बाजार इलाके में एक जंगल से बरामद किया गया।
अधिकारी ने बताया, ‘‘सलाउद्दीन 10 सितंबर को अपने मित्र के साथ बाहर गया था। ऐसी खबरें हैं कि उसके पिता को शनिवार दोपहर एक फोन कॉल आया था और उनसे 30 लाख रुपये की फिरौती मांगी गयी थी। उसके मित्र से पूछताछ की जा रही है। हम हत्या के पीछे के मकसद तथा कथित तौर पर फोन करने वाले व्यक्ति का पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं।’’
एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि जिला पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि क्या अपहरण के बाद फिरौती मांगना इस हत्या के पीछे की वजह है। अधिकारी ने बताया कि सलाउद्दीन के पिता का इलाके में ‘स्टोन क्रशिंग’ (पत्थर के छोटे-छोटे टुकड़े करने वाली) इकाइयां हैं।