यूपी : 15 जिलों के हाटस्पॉट इलाके हुए सील, यहां देखें पूरी लिस्ट

लखनऊ : उत्तर प्रदेश सरकार ने राज्य में कोरोना संक्रमण के छह या उससे अधिक मामलों वाले 15 जिलों के अत्यधिक प्रभावित इलाकों को 15 अप्रैल तक सील करने के आदेश दिए हैं। राज्य के अपर मुख्य सचिव, गृह अवनीश कुमार अवस्थी, प्रमुख सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद और पुलिस महानिदेशक हितेश चंद्र अवस्थी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश के 15 जिलों के गंभीर रूप से संक्रमित इलाकों को सील कर करने का निर्देश दिया है। जिन जिलों में 6 से अधिक कोरोना पॉजिटिव केस हैं, उनके हॉटस्पॉट को चिह्नित करके सील किया जाएगा। इन जिलों के हॉटस्पॉट इलाकों के अलावा बाकी जगहों पर साधारण लॉकडाउन लागू रहेगा। सील की यह प्रक्रिया आज रात यानी बुधवार रात 12 बजे से लागू होगी। यही नहीं प्रदेश सरकार ने 30 अप्रैल तक घर से बाहर निकलने के दौरान मास्क लगाना अनिवार्य कर दिया है। इन सभी जगहों पर 13 अप्रैल तक लोगों को घरों से निकलने पर मनाही है। जरूरी सामान होम डिलिवरी के माध्यम से पहुंचाए जाएंगे।

आइए देखते हैं किस जिले का कौन सा स्थान हॉट स्पॉट में शामिल है:-

नोएडा
1.सेक्टर 41, 2. हाइड पार्क सेक्टर-78, सुपरटेक केपटाउन सेक्टर-74, 3. लोटस बोलवार्ड सेक्टर-100, 4. अल्फा-1, ग्रेटर नोएडा, 5. निराला ग्रीनशायर सेक्टर-2, ग्रेटर नोएडा, इसके साथ पटवारी गांव, 6. लॉजिक्स ब्लॉसम काउंटी सेक्टर-137 नोएडा, पारस टिएरा सेक्टर-137 नोएडा और वाजिदपुर गांव, 7. एटीएस डॉल्सी जीटा-1, ग्रेटर नोएडा, 8. एस गोल्फशायर सोसायटी, सेक्टर-150 नोएडा, 9. सेक्टर 27 और सेक्टर 28, 10. ओमाइक्रॉन-3, सेक्टर-3 ग्रेटर नोएडा, 11. महक रेजिडेंसी, अछेगा, ग्रेटर नोएडा, 12. जेपी विशटाउन, सेक्टर-128 नोएडा, 13. सेक्टर-44 नोएडा, 14. विश्नोई गांव, पोस्ट- दुजाना, दादरी,
15. सेक्टर-37 नोएडा, 16. गांव घोड़ी बछेड़ा, गौतमबुद्ध नगर, 17. स्टेलर एमआई ओमाइक्रॉन-3 ग्रेटर नोएडा, 18. पाम ओलम्पिया, गौर सिटी-2, ग्रेटर नोएडा वेस्ट सेक्टर 16, 19. सेक्टर-22 चौड़ा गांव नोएडा, 20. ग्रैंड ओमैक्स, सेक्टर 93बी, नोएडा, 21. सेक्टर-5 और सेक्टर-8, जेजे कॉलोनी नोएडा, 22. डिजाइनर पार्क सेक्टर-62 नोएडा।

गाजियाबाद
1. नंदग्राम निकट मस्जिद, 2. जेवियर सोसाइटी, मोहन नगर, 3. पसोंडा, 4. वसुंधरा सेक्टर 2-बी, 5. ऑक्सीहोम, भोपुरा, 6. नाईपुरा लोनी, 7. मसूरी, 8. कौशांबी स्थित गिरनार सोसाइटी, 9. वैशाली सेक्टर छह, 10. केडीपी सोसाइटी राजनगर एक्सटेंशन, 11. बी-77 से जी-5, शालीमार एक्सटेंशन टू, 12. खाटू श्याम कॉलोनी दुहाई, 13. शिप्रा अपार्टमेंट।

मेरठ
मेरठ जिले में शास्त्रीनगर, सराय बहलीम, हुमांयू नगर, जमनानगर, सूर्यनगर, हरनामदास रोड, सरधना की आजादनगर कॉलोनी, फलावदा का महलका गांव, मवाना का अराफात मस्जिद क्षेत्र, मवाना का मोहल्ला कल्याणसिंह, मवाना का छप्पर मस्जिद, मोहल्ला मुन्नालाल, मवाना का मोहल्ला बड़ा महादेव और सरूरपुर का कस्बा खिवाई सील होगा।

सहारनपुर
1.थाना चिलकाना- दुमझेड़ा, 2. थाना जनकपुरी, 3.हबीबगढ़, 4.महीपुरा, 5.थाना कुतुबशेर- लोहानी सराय, 6. ढोली खाल, 7. थाना मंडी – यहिहिया शाह पक्का बाग।

शामली
1. कस्बा झिंझाना, 2. मोहल्ला नानुपुरी 3.गांव भैसानी इस्लामपुर।

बुलंदशहर
1. वीरखेड़ा गांव थाना सिकंदराबाद, 2.बंशीधर, 3. अंसरियांन और आहनग्रान थाना जहांगीराबाद, 4. मोहल्ला रुकनसराय थाना कोतवाली नगर सदर तहसील, 5. शिव कुमार अग्रवाल जनता इंटर कॉलेज जहांगीराबाद और आसपास के इलाके 6-मोहल्ला लोध राजपूतान।

आगरा
न्यू आगरा में कमला नगर और एमिनेंट अपार्टमेंट, रकाबगंज में मोहनपुर राओली और एसआर हॉस्पिटल नामेनर, चत्ता में कृष्ण विहार जिओनिमंडी, शाहगंज में आजमपाड़ा रामनगर, मनटोला, जगदीशपुरा में विलेज मगताई, कोतवाली में हींग की मंडी चत्ता, नाई की मंडी में तोप खाना-लेडी लॉयल, हरि पर्वत में वजीरपुरा, ताजगंज में गदहिया, एमएम गेट में साबुन कटरा, एत्माद्दौला में सीता नगर-राम बाग, हरिपर्वत में चारसू गेट, जगदीश पुरा में किशोरपुरा, इरादनगर में झिलरा स्यारमाऊ, शाहगंज में सुभाष नगर, न्यू आगरा में सुभाष नगर, खंडौली में हसनपुरु, कोतवाली में मेडि हेल्थ घटिया आजम खान और न्यू आगरा में बसंत बिहार कमला नगर।

कानपुर
1. कर्नलगंज, 2.चमनगंज, 3.मूलगंज, 4.हलीम कॉलेज एरिया, 5.घाटमपुर का बरीबाल गांव, 6. टाउन एरिया का कटरा मोहल्ला, 7.हकुली बाजार, 8.अनवरगंज, 9.बाबूपुरवा, 10.मछरिया, 11.बेकनगंज।

लखनऊ
1.थाना कैंट में मस्जिद अलीजान के आसपास का क्षेत्र, 2- थाना वजीरगंज में मोहम्मदी मस्जिद के आसपास का क्षेत्र, 3- थाना कैसरबाग में फूलबाग में मस्जिद के आसपास का क्षेत्र, 4- थाना कैसरबाग में नजरबाग मस्जिद के आसपास का क्षेत्र, 5- थाना सआदतगंज में मोहम्मदिया मस्जिद के आसपास का क्षेत्र, 6- थाना तालकटोरा में पीर बक्का मस्जिद के आसपास का क्षेत्र, 7- थाना हसनगंज, त्रिवेणी नगर में खजूर वाली मस्जिद के आसपास का क्षेत्र, 8- थाना गुडंबा में रजौली मस्जिद के आसपास का क्षेत्र, 9- गोमती नगर, विजय खंड का आंशिक क्षेत्र, 10- इंदिरानगर में डॉ. इकबाल अहमद क्लीनिक, मेट्रो स्टेशन, मुंशी पुलिया का आंशिक क्षेत्र, 11- अलीना एनक्लेव, खुर्रम नगर का का आंशिक क्षेत्र, 12- आईआईएम पॉवर हाउस के निकट, थाना मड़ियांव का आंशिक क्षेत्र।

बरेली
बरेली जिले में एकमात्र सुभाष नगर ही हॉटस्पॉट है, इस कारण केवल सुभाष नगर क्षेत्र को ही पूर्ण रूप से सील किया जाएगा। बाकी सभी इलाकों में पहले ही तरह ही लॉकडाउन जारी रहेगा।

बस्ती
1.कोतवाली बस्ती शहर के अंतर्गत मोहल्ला- तुरकहिया और मिल्लतनगर, 2.थाना पुरानी बस्ती में तकियवा तीन हॉटस्पॉट।

महाराजगंज
1. बड़हरा इंद्रदत्त, 2. कमरिया बुजुर्ग थाना कोल्हुई, 3. बिशनपुर कुर्थिया, 4.फुलवरिया-पुरंदरपुर।

सीतापुर
सीतापुर जिले के सिर्फ खैराबाद कस्बे में ही कोरोना के आठ मामले सामने आए थे इसलिए उसे ही हॉट स्पॉट के रूप में सील किया गया है।

वाराणसी
1. मदनपुरा, 2. बजरडीहा, 3. लोहता, 4. गंगापुर।

फिरोजाबाद
1. हुसैनी चौराहा, 2. शीशग्रान, 3. दुर्गेश नगर।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

17 + 13 =