भारत माता अभिनंदन दिवस पर सम्मान समारोह का आयोजन

नागदा । भारत माता अभिनंदन दिवस का आयोजन विश्व के प्रखर वक्ता एवं युवाओं के मार्गदर्शक स्वामी विवेकानंद जी के शिकागो धर्म संसद में ऐतिहासिक भाषण की मधुर स्मृति में प्रतिवर्ष भारत माता के राष्ट्रभक्तों का अभिनंदन समारोह आयोजित किया जाता है।

यह जानकारी समिति के प्रदेश संयोजक डॉ. प्रभु चौधरी ने देते हुए बताया कि भारत माता अभिनंदन समारोह 11 सितंबर को श्री मध्यभारत हिन्दी साहित्य समिति इन्दौर में भव्य समारोह में होने जा रहा है। समिति द्वारा पूर्व संभागायुक्त श्रेष्ठ वक्ता डॉ. अशोक कुमार भार्गव भोपाल को अभिनंदन पत्र प्रदान किया जाएगा।

साथ ही समारोह में मणिमाला शर्मा, कल्पना शाह, प्रतिमा सिंह, डॉ. सुनीता जैन एवं डॉ. विनोद वर्मा, प्रगति बैरागी, डॉ. अनिल चतुर्वेदी, दीपिका कटरे आदि को भी सम्मान पत्र अतिथियों द्वारा प्रदान किये जायेंगे। समारोह के सारस्वत अतिथि कृष्ण कुमार अष्ठाना, डॉ. शैलेन्द्रकुमार शर्मा, हरेराम वाजपेयी, ब्रजकिशोर शर्मा, सुनीता श्रीवास्तव, विमलकुमार जैन, अर्चना शर्मा, अर्पणा जोशी, सुनीता राठौड, भारत माता अभिनंदन समारोह में आंमत्रित है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

four × 4 =