कोलकाता। पश्चिम बंगाल में सरकारी सहायता प्राप्त कॉलेज के शिक्षक तबादलों के लिए जल्द ही ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। शिक्षा मंत्री ब्रात्य बसु ने यह जानकारी दी। अभी तबादलों का आवेदन केवल उच्च शिक्षा विभाग के कार्यालय में जाकर ही दिया जा सकता है, जिसमें काफी समय लगता है। साथ ही अन्य कॉलेज में रिक्तियों के बारे में पता लगाना भी जटिल प्रक्रिया है।
बसु ने विभाग के अधिकारियों के साथ एक बैठक के बाद पत्रकारों से कहा कि ऑनलाइन प्रणाली से 450 सरकारी सहायता प्राप्त कॉलेज के शिक्षकों को मदद मिलेगी। उन्होंने कहा, ‘‘हम पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए यह प्रणाली ला रहे हैं। कोई भी शिक्षक रिक्तियों को ऑनलाइन देख सकता है और उसके लिए आवेदन कर सकता है। हम अगले दो-तीन दिनों में औपचारिक घोषणा करेंगे।’’