खड़गपुर। जन्माष्टमी पर फूल बाजार में तेजी देखी गई। आज जन्माष्टमी है। काफी दिनों बाद आज के दिन फूलों का बाजार आसमान छू गया। कुछ दिन पहले 200/250 रुपए के भाव से बिक रहा रजनीगंधा का फूल आज 400 रुपए की दर से बिका। कुछ दिन पहले जो गेंदा 30 रुपए किलो बिक रहा था, अब उसकी कीमत 80 रुपए किलो हो गई है। बेला के फूल की कीमत आज 800 रुपये प्रति किलो है। कुछ दिन पहले उन फूलों की कीमत क्रमश: 400 रुपये थी।
चमेली का फूल, जो कुछ दिन पहले 600 रुपए था, अब 1000 रुपए में बिक रहा है। ऐसी है अपराजिता और द्रोपदी के फूलों की कीमत भी आसमान पर रही।ऑल बंगाल फ्लोरिस्ट्स एंड फ्लावर ट्रेडर्स एसोसिएशन के महासचिव नारायण चंद्र नायक ने कहा – कई महीनों के बाद, पूजा सीजन की पूर्व संध्या पर आज जन्माष्टमी पर फूल बाजार में तेजी देखी गई। त्योहारी मौसम में इसके बने रहने की संभावना है।