कोलकाता : कोलकाता नगर निगम (केएमसी) बृहस्पतिवार से अपने सभी नगरों में कोविड-19 संदिग्ध रोगियों का रैपिड एंटीजेन टेस्ट शुरू करेगा। निगम के स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि केएमसी के केंद्र एक बार में कम से कम 10 लोगों के नमूनों की जांच कर सकते हैं और रैपिड एंटीजन टेस्ट के नतीजे 30 मिनट में उपलब्ध कराए जा सकते हैं।
अधिकारी ने कहा कि केएमसी के सभी 16 नगरों में जांचें की जाएंगी। इससे इन नगरों में रहने वाले लगभग आठ हजार लोगों को मदद मिलेगी। एंटीजन टेस्ट में किसी व्यक्ति के शरीर में मौजूद अणुओं की जांच की जाती है, जो रोगों से लड़ने की क्षमता उत्पन्न करते हैं।